बलरामपुर, जून 18 -- हरैया सतघरवा। सिंघवापुर गांव में गो आश्रय स्थल बनवाने की मांग किसानों ने की है। राजेंद्र, मनीष कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया लाल, राकेश कुमार ने बताया कि बेसहारा पशुओं की संख्या क्षेत्र में अधिक है। किसानों के खेतों में बेसहारा जानवरों का झुंड सब्जी धन गन्ना समेत अन्य फसलों को चट कर रहे हैं। राजकीय पशु चिकित्सालय शिवपुरा के अधीक्षक डॉ अनुरुद्ध सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग से जमीन की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...