बस्ती, मार्च 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया थानाक्षेत्र के काशीपुर-कटरिया तटबंध पर पूरेओरी राय गांव के पास आठ से दस फुट लंबे दो अजगर दिखाई देने के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद सोनकर ने बताया पिछले तीन दिनों से तटबंध में बने माद में से दो अजगर अक्सर निकल कर धूप सेंकते हुए दिखाई देते थे। तटबंध पर आने जाने एवं आसपास के लोगों में दहशत बना हुआ था। शनिवार को सपेरे मकसूद आलम को बुलाकर मांद से एक जोड़ी अजगर को सुरक्षित निकाला गया। अजगर को वन विभाग के हवाले कर दिया गया। दोनों अजगर के पकड़े जानकारी से लोगों ने राहत कि सांस लिया। अजगर पकड़े जाने के दौरान वहां पर ग्रामीणों कि काफी भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...