लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- गोला लखीमपुर रोड पर स्थित नेशनल हाईवे एनएच-730 के किनारे ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत निपानिया में तालाब की भूमि पर अवैध प्लाटिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा तालाब के हिस्से पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है। ग्रामीणों ने जब इस अवैध गतिविधि का विरोध किया तो मौके पर विवाद की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि तालाब की मूल स्थिति बहाल की जाए और अवैध कब्जे व प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...