नोएडा, अप्रैल 20 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट विलेज तिलपता, धूममनिकपुर सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में टूटी सड़कों और नालियों की साफ सफाई न होने से स्थिति बदतर हो गई है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी लिखित शिकायत एसीईओ से की गई है। नालियां टूटी होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। नालियों की सफाई न होने से गंदगी से भरी हुई हैं। एसीईओ से की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों का आना- जाना लगा रहता है,लेकिन किसी का ध्यान इस समस्या की तरफ नहीं जा रहा है। धूममनिकपुर गांव के सरकारी अस्पताल के आसपास भी गंदगी फैली हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब स्मार्ट विलेज की यह स्थिति है,तो अन्य गांवों की क्या स्थिति होगी,इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता ...