आगरा, मई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव साहबगंज भिटी में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने गांव के ही तीन नामजद लोगों के विरुद्ध चोरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित रोहित पुत्र राधा चरण मिश्रा ने बताया कि वह रविवार की शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। घर पर पत्नी और बच्चे थे, जो घर के आंगन में सो रहे थे। रविवार सोमवार की रात में उसके घर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...