गोंडा, मई 26 -- रामापुर। कटरा बाजार विकासखंड के पूरे महोलिया ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत गांव की नालियों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र कर उसका समुचित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पूरे महोलिया की प्रधान सुमन, सचिव दिनेश निषाद व सफाई कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...