सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- शोहरतगढ़। बढ़नी क्षेत्र के हलौरा गांव के गोल्हौरी डीह टोला नालियां टूटी हुई हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। गांव के माधव यादव, लवकुश कमलेश, रामानंद, विद्यावती, किसमाती आदि का कहना है कि नालियों का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। सफाईकर्मी दो-तीन माह पर आता है और खानापूर्ति कर चला जाता है। ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश यादव ने कहा कि बजट मिलने पर नालियों का निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...