लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- मोहम्मदी क्षेत्र के गांव पालचक में अपने खेत पर बाइक खड़ी करके गन्ने के खेत के अन्दर घास काटते समय अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर ले गए पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। गुरुवार को गांव के सेनकुमार 10 बजे करीब अपने खेत के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर घास काटने लगे तभी अचानक बाइक चालू होने की आवाज सुनाई दी। खेत से बाहर जब तक निकला, तब तक तीन युवक उसकी बाइक लेकर मोहम्मदी की ओर भागते दिखे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...