बलरामपुर, अगस्त 11 -- तुलसीपुर, संवाददाता। ग्राम करौंदा में एक साल से सफाई कर्मी के न आने से चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां पटी पड़ी हैं। घरों का निकलने वाला गंदा पानी मुख्य मार्गों पर भरा रहता है। लोगों को इसी गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसे लेकर कोई अधिकारी व कर्मी के कान में जूं तक नहीं रेंगती। चारों ओर फैली गंदगी के चलते लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के मजरे ग्राम करौंदा की आबादी लगभग दो हजार के आस पास है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर लगभग एक साल से कोई भी सफाई कर्मी गांव में नहीं आया। साफ-सफाई न होने से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़कों...