उरई, नवम्बर 7 -- माधौगढ़। रेढ़र थाना क्षेत्र के बुढा़वली में सैलून संचालक हरि प्रकाश और कुछ भी देर बाद उसकी मां किशोरी देवी की मौत से जहां परिवार वाले बदहवास हो गए तो जब मां बेटे की एक साथ अर्थी उठी तो गांव के लोग भी मायूस हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। शुक्रवार दोपहर को रेढ़र थाना क्षेत्र के बुढा़वली में सैलून संचालक हरि प्रकाश और कुछ भी देर बाद उसकी मां किशोरी देवी की मौत से पुत्र भानूप्रकाश, हरीशंकर, पुत्र वधू राजकुमारी, मंजू, नाती हवलदार, आर्यन का रो रोकर बुरा हाल रहा और जब मां बेटा की अर्थी उठी तो परिजन बदहवास हो गए और गांव के लोग भी अपने आंसू न रोक सके। बड़े भाई हरीशंकर ने बताया कि छोटा भाई हरिप्रकाश सालों चलकर परिवार का गुजारा कर रहा था इसके अलावा परिवार के पास कोई आमदनी का जरिया नहीं है हरि प्रकाश की मौत से उसकी पत्नी और बच्च...