उरई, दिसम्बर 29 -- जालौन। गांव में अन्त्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने प्रिंयजनों की अंत्येष्टि क्रिया के लिए परेशान होना पड़ता है। गंाव में अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग ग्रामीण ने आईजीआरएस के माध्यम से की थी। इस मांग पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि जनपद में 11 गांवों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाना है, जिनके चयन की कार्रवाई की जा रही है। विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव में अन्त्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ता है। गर्मी के मौसम में जहां लोगों को तपती धूप में खड़ा होना पड़ता है। तो बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। यदि बारिश हो रही हो अंत...