लखीमपुरखीरी, मई 31 -- लखीमपुर खीरी जिले के उत्तर निघासन की बेलरायां रेंज के फरदहिया गांव में विशालकाय अजगर देखे जाने से गांव वालों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। उत्तर निघासन की बेलरायां रेंज के गांव फरदहिया में गुरुवार को गांव के निवासी भोगई राज के खेत में बनी झोपड़ी के पास एक विशालकाय अजगर देखने को मिला, जिसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ दिया। बेलरायां रेंज रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि सूचना मिलने पर टीम ने पहुंच कर उसे रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...