मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- ग्राम भोजाहेडी मे गंदगी का साम्राज्य है, सभी सड़के टूटी पड़ी है। बारिश होने के कारण ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के फुरकान अहमद, जुल्फिकार सहित आधा दर्जन लोगों ने खंड विकास अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत भेजी है, मगर गांव में सड़कों का बुरा हाल है। गांव वालों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि अगर गांव की सड़के जल्दी ही नहीं बनाई जाती, तो वह खंड विकास कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की दर्जनों सड़के टूटी पड़ी है। प्रधान इस और ध्यान नहीं देते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...