आगरा, अगस्त 19 -- सहावर विकास खंड क्षेत्र के गांव बस्तरमऊ के ग्रामीणों ने सोमवार को सदर तहसील में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच प्रार्थना पत्र देकर गांव में विकास कार्य और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। गांव बस्तर मऊ के ग्रामीणों ने दिए गए मांग पत्र में कहा है कि गांव के मुख्य रास्ते की सड़कें गलियां व नालियां पूरी तरह अवरुद्ध है। जो बरसात के समय कीचड़ से भर गई है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन आज तक रास्ते सही नहीं किए गए हैं। टंकियों में आज तक पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है। मांग करने वालों में गोपाल लोधी, अनिल, प्रेमराज, चरन सिंह, अजय कुमार, देवेंद्र सिंह, जय प्रकाश, नरोत्तम, मुन्नालाल सिंह अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...