बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- गांव बच्ची खेड़ा के जंगल में गन्ना के खेत में लगभग 15 फुट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेत के मजदूरों की सूचना पर वन विभाग टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा। शुक्रवार को गांव बच्ची खेड़ा स्थित जावेद अख्तर एडवोकेट के फार्म हाउस के निकट गन्ना के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने गन्ना की फसल के बीच में विशाल काय अजगर देखकर वन विभाग को फोन पर अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन रक्षक तुषार यादव, वन दरोगा सचिन कुमार सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा घेरा बनाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर मुनीशपुर वन क्षेत्र में छोड़ा गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार ने लोगों से अपील की है, कि ऐसे किसी भी जंगली जीव को देखने पर स्वयं कोई कार्रवाई न करें और तुरंत सूचना विभ...