हापुड़, सितम्बर 6 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पूठ स्थित गंगा तट पर शनिवार को अचानक एक विशाल घडिय़ाल दिखाई देने से हडक़ंप मच गया। घाट पर मौजूद लोगों ने जैसे ही गंगा में विशाल घड़ियाल को देखा तो अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। गंगा में स्नान कर रहे श्रद्धालु घबराकर किनारे से दूर हो गए। वन विभाग के अनुसार वन्य जीव क्षेत्र है। मानसून के बाद जलस्तर बढ़ऩे से इस तरह के घड़ियाल अक्सर गंगा किनारे दिखाई देते हैं। बरसात के मौसम में घडिय़ाल अपने प्रजनन और भोजन की तलाश में नदियों व नालों से बहकर घाटों तक आ जाते हैं। पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने बताया कि इससे पहले भी घाट पर घड़ियाल दिख चुके हैं, लेकिन इस बार का घड़ियाल बेहद बड़ा था। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ...