हाथरस, मई 13 -- फोटो- 52- गांव में विलाप करतीं मृतक के परिवार के महिलाएं। गांव पहुंचे दो शव तो मचा कोहराम - गांव में दोनों दोस्तों का हुआ अंतिम संस्कार - सुबह करीब 6:00 बजे पहुंचे दोनों के शव मुरसान। क्षेत्र के गांव के रहने वाले कुछ दोस्त गंगा स्नान करने के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर कछला घाट गए हुए थे। वही गंगा स्नान करने के दौरान सभी दोस्त घाट से दूसरी तरफ स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय तेज बहाव के दौरान सभी दोस्त गंगा में डूबने लगे। इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों की नजर डूब रहे इन युवकों पर पड़ी। तो पांच युवकों को तो लोगों ने बचा लिया। वहीं दो दोस्त विनय और सौरभ तेज बहाव के चलते उसमें डूब गए। काफी खोज भी की करीब आधा घंटे बीत जाने के बाद दोनों की सबों को व मुश्किल गंगा से बाहर निकाल। आनन फानन में लोग और उनके दोस्त सौरभ और विनय लेकर बदायूं के...