समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- विभूतिपुर। प्रखंड के समर्था गांव निवासी पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. बालेश्वर राम के पौत्र और पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार के पुत्र नवनिर्वाचित विधायक अतिरेक कुमार के गांव आने पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कुशेश्वरस्थान से नव निर्वाचित विधायक अतिरेक कुमार को पटना जाने के क्रम में समर्था और कल्याणपुर चौक पर स्वागत किया गया। मौके पर पूर्व प्रखंड उप प्रमुख रामनाथ राय, रंजीत पोद्दार, बीआर एनकेएस निवर्तमान प्राचार्य सूर्य देव प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक अतिरेक के पिता व पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार का भी स्वागत किया गया। बताया गया है बर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अतिरेक दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के जदयू ...