गाजीपुर, मई 25 -- जखनिया। तहसील क्षेत्र के जलालाबाद गांव में पंचायत भवन पर भूमि विवादों के त्वरित समाधान के लिए एसडीएम रवीश गुप्ता ने किया। इस दौरान गांव पंचायत की 12 शिकायते आई। मौके पर एक शिकायत गलत पाए जाने पर उसका निस्तारण त्वरित कर दिया गया। यह भी बताया कि जो समस्याएं न्यायालय के तहत है उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे, नायब तहसीलदार अनुराग यादव व दुल्लहपुर थाने की पुलिस के अलावा राजस्व कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...