रुद्रप्रयाग, अगस्त 27 -- केदारघाटी के दूरस्थ गांव तोषी की बेटी दिव्या रावत ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2025 उत्तीर्ण करके सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने एमबीबीएस में प्रवेश पाकर अपने सपने को साकार किया है जिससे वह पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं। दिव्या ने अपनी प्राथमिक से लेकर कक्षा 12वीं तक की शिक्षा डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी से पूरी की। उनकी इस बड़ी सफलता पर विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा, प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं पूरे विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...