बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं, संवाददाता। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में सड़कें जनता को सौंपते समय विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में आम जन भयभीत होकर जीती थी जबकि वर्तमान भाजपा सरकार में आम आदमी भय मुक्त होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। एक समय था जब खेतों में लगे सिंचाई के उपकरणों को उठाकर के चोर ले जाते थे मगर अब ऐसा देखने को नहीं मिलता है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी सीधे-सीधे जनता को मिल रहा है। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में विधायक हरीश शाक्य ने गांव अगौल, नगला जाटान, बीबीगंज, जाहिदपुर आलमपुर में सीसी रोड की सौगात दी। इस दौरान विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि बिल्सी विधानसभा निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सागर, अर्जुन सिंह, दीपक चौहान, शिवकुमार शर्मा, दिनेश मीना, धर्मेंद्र शाक्य, प्रशांत शर्मा...