मेरठ, अगस्त 8 -- रोहटा। विकास खंड के गांव जटपुरा में भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सुनील जटपुरा के बेटे का बीते दिनों स्पेलर मशीन मे हाथ आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता गांव पहुंचे और घायल का हालचाल जाना। भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष सुनील जटपुरा के बेटे अभिषेक उर्फ दीपू का बीते माह सरसो निकालने की स्पेलर मशीन में हाथ आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल का कुशलक्षेम जानने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गांव पहुंचे और ढांढस बंधाया। वहां से चौधरी टिकैत डूंगर गांव में सतेन्द्र उर्फ सत्ते के निवास पर पहुंचकर स्वजन से मुलाकात की। इस मौके पर महेंद्र गुर्जर, मोनू, सोनू, गुड्डू गुर्जर, गुड्डू सांगवान, अक्षय, निखिल, विनय, राहुल, ओमवीर गुर्जर, ब्रजवीर, सचिन, सुरेश प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...