मऊ, फरवरी 16 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा गांव में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत कैडर बैठक हुई। बैठक में सेक्टर पोलिंग बूथ कमेटी के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए पोलिंग बूथ पर सर्वसमाज में भाईचारा बना करके पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी गौरीशंकर आचार्य ने कहा बसपा पार्टी ही समाज के सभी लोगों को राजनीतिक भागीदारी देने में सक्षम है शेष राजनीतिक दल वोट लेने तक लोगों का इस्तेमाल करते हैं। कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से सर्व समाज त्रस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण जनता परेशान है और अब बसपा की नीतियों को याद कर रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि कहा कि 2027 मे...