पीलीभीत, जनवरी 20 -- बीसलपुर। घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलेंदा गौटिया निवासी शिवम पुत्र सुनील कुमार 19 ने घरेलू कलह से तंग आकर उसने जहर खा लिया। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...