हापुड़, सितम्बर 10 -- पिलखुवा। गांव गालंद में स्थित बिजली घर में लगातार हुई बारिश से जलभराव हुआ पड़ा है। जिससे वहां पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलभराव होने के कारण ट्रांसफार्मर समेत अन्य मशीनों में शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली घर में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के बाद यही समस्या खड़ी हो जाती है। काफी बार जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मौखिक और लिखित शिकायत की है। इसके बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। जिसका खामियाजा ऊर्जा निगम को भुगतना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...