बहराइच, जून 30 -- बहराइच। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोंगाही बटुरहा के शिक्षक संतकुमार चौबे सुबह स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद गांवों में निकले। अभिभावकों के संग संवाद कर मंगलवार से शुभ बेला में बच्चों स्कूल भेजने का सुझाव देते दिखे। अभिभावक राम राज ने बताया कि अक्सर गुरुजी बच्चों के स्कूल न पहुंचने पर घर पहुंचकर जानकारी लेते हैं। वे लोग भी बच्चों को समय से स्कूल भेजने के लिए शिक्षण सामग्री को व्यवस्थित कर रहे हैं, ताकि पढ़ाई में कोई कमी न रहने पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...