भागलपुर, फरवरी 13 -- सबौर संवाददाता। बाईपास थाना के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत रिक्शाडीह बाईपास में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर एनडीए कार्यकर्ता की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में प्रदेश के नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटने के लिए कहा और सभी से गांव गांव तक लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आमंत्रण देने और एनडीए की सरकार के द्वारा किए गए कार्य की भी जानकारी देने को लेकर कहा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, लोजपा के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जदयू नेता अजय राय, भवेश सिंह कुशवाहा, लोजपा नेता विजय यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...