हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- पति हाथ जोड़कर तो पत्नियां आंचल फैलाकर मांग रहीं वोट सुबह से आठ- नौ बजे से शुरू होता हो जनसंपर्क अभियान बिहार विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है। प्रत्याशी सुबह से लेकर देर रात तक अपने-अपने मतदाताओं के दरवाजे तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसमें उनके जीवन साथी और परिवार के अन्य सदस्य भी दिनरात एक किए हुए। हर किसी के लिए अलग-अलग दायित्व दिए जा चुके हैं। गुरुवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों और उनके जीवन साथी की दिनभर की गतिविधियों पर बातचीत की। पता चला कि पत्नियां पति के लिए प्रचार में हर तरह के यत्न-प्रयत्न कर रही हैं। प्रचार का सबका अपना अलग-अलग तरीका है। सोशल मीडिया से भी कनेक्ट हो रही हैं। घर-घर जनसम्पर्क ...