बांदा, जुलाई 7 -- बांदा। संवाददाता किसानों की खतौनी अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों के संबंध में क्षेत्रभर के किसानों से प्राप्त शिकायतों को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम पैलानी से मुलाकात की थी। मंडल अध्यक्ष साहिब सिंह की मांग पर एसडीएम ने सभी लेखपालों को आदेशित किया कि 31 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से छह बजे तक अपने-अपने प्रभार के गांव में चौपाल लगाकर आपसी सहमति के आधार पर त्रुटियां ठीक करेंगे। एसडीएम के इस आदेश से ग्रामीणों में हर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...