बदायूं, अगस्त 6 -- बदायूं, संवाददाता। बरसात के मौसम में संक्रामक रोग पैर पसार चुके हैं गांव-गांव वायरल फीवर फैला हुआ है। हर व्यक्ति और हर घर में कोई न कोई बुखार की चपेट में है। बुखार के साथ-साथ सर्दी, खांसी और सिरदर्द भी हो रहा है। जिसकी वजह से सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी फुल हो चुकी हैं। स्वास्थ्य महकमा शांत है बस लोगों को सावधानी बरतने के साथ उपचार लेने की जरूरत है। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी इन दिनों 900 से एक हजार मरीजों की हो रही है। यहां 40 से 50 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर,खांसी, दर्द के आ रहे हैं, इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी जिले भर में तीन से चार हजार की हो रही है यहां भी बुखार के मरीजों का औसतन यही है। वहीं मेडिकल कालेज में भी मरीजों की लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों पर भी बुख...