हापुड़, फरवरी 1 -- केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया, सुबह 11 बजे से ही लोग बजट को सुनने में लग गए। बजट को समझने में किसान और विपक्ष को काफी गुणा-भाग करनी पड़ी। सौर ऊर्जा और नैनो डीएपी से बजट की चर्चा गांव गांव तक होती रही। महंगाई को देखते हुए देश की जनता की निगाह आज अंतरिम बजट पर लगी हुई थी। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का आ रहा बजट लोगों के लिए एक आस बना हुआ था। जिसको सुनने के लिए हर कोई बजट की तरफ देख रहा था। सुबह 11 बजे से ही बजट की अपडेट सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गई। इस बार बजट को हर वर्ग जानना चाह रहा था। सौर ऊर्जा और डीएपी नैनो पहुंचा अंतरिम बजट- इस बार बजट की सूचना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों तक भी पहुंच गई। क्योंकि बजट में मतस्य पालन को लेकर जहां घोषणा की गई है। वहीं नैनो का डीएपी का विस्तार बढ़ाने को लेकर भी कहा गया है...