बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। शहर कोतवाली के क्षेत्र डमरूआ मोहल्ले में बंद पड़े एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। मकान बंद कर गांव गया परिवार जब लौटे तो ताला टूटा मिला। चोर मकान में रखे जेवरात, नकदी व अन्य सामान उठा ले गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि ‎हर्रैया थानाक्षेत्र के करमडाडे निवासी अधिवक्ता अवधेश पांडेय किराए के मकान में शहर के डमरूआ मोहल्ले में रहते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी शनिवार को वह मकान पर ताला लगाकर अपने गांव चले गए थे। सुबह जब अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके अनुसार चोर बक्से, अलमारी में रखे जेवरात, नकदी, कपड़े आदि कीमती सामान उठा ले गए। इस मकान मालिक गया प्र...