सिमडेगा, जून 15 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार और थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार के प्रयास से तेली टोली के ग्रामीणों ने गांव को नशा मुक्त करने का शपथ लिया। साथ ही गांव को नशापान से मुक्त करने का संकल्प लिया। बीडीओ ने गांव की महिलाओं को जेएसएलपीएस से जुड़ने की अपील की। साथ ही फूलों झानों आशीर्वाद योजना की जानकारी दी। साथ ही अन्य सभी सरकारी योजनाओं से जुड़कर अपनी आजीविका को सुधारने का आग्रह किया। सभी ग्रामीण भी गांव में दारू हाड़ी की बिक्री नहीं करने और न ही किसी अन्य को करने देने का संकल्प लिया। बीडीओ ने कहा कि गांव के विकास के लिए जो भी आवश्यक योजनाओं की आवश्यकता होगी। उनको समय से योजनाएं का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि यहां के ग्रामीण हडि़या-दारु बेचकर अपना आजीविका चलाते थे। इससे गांव में आपसी विवाद उत्पन्न होते रहता था। इससे न ...