बरेली, फरवरी 25 -- सभी गरीब दिव्यांगों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बरेली के गांवों में 28,329 दिव्यांगों को पेंशन की दरकार है। जीरो पॉवर्टी सर्वे में 28,329 दिव्यांगों को पेंशन के लिए चिह्नित किया है। हालांकि अभी सत्यापन होना बाकी है। उसके बाद ही पेंशन योजना का मिल सकेगा। जीरो पॉवर्टी योजना के तहत गांव-गांव प्रशासन ने सर्वे कराया। प्रत्येक गांव से 20 से 25 ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया है जिनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी संख्या दिव्यांगों की सामने आई है। सर्वे टीम को 1188 गांवों में 28,329 दिव्यांग मिले जिनको पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा। सर्वेयर ने उनको चिह्नित कर सूची में शामिल किया है। डीपीआरओ ने बताया कि सर्वे में जिन व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है उनका सत्यापन संबंधित विभाग कराएगा। अगर ...