गाजीपुर, फरवरी 24 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया-कोठियां निवासी 51 वर्षीय राधेश्याम बिन्द पुत्र रामाधार बिन्द का शव गांव के सिवान में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारण पता नहीं चल सका। देवरिया कोठिया गांव निवासी राधेश्याम बिन्द रविवार को खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। इस बीच रहस्यमय स्थिति में उनकी मृत्यु खेत पर ही हो गई। गांव के लोगों ने जब उनको मृत अवस्था में खेतों में देखा तो परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन मौके पर रोते-बिलखते लगाते हुए पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद मृतक की पत्नी शान्त...