अमरोहा, नवम्बर 21 -- मंडी धनौरा। क्षेत्र के गांव कैसरा में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान जाम लग गया। राहगीरों संग वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इन दिनों खादर क्षेत्र से भारी संख्या में गन्ना ट्रक व ट्रालियों में भरकर शुगर मिल ले जाया जा रहा है। ऐसे में गुरुवार दोपहर साप्ताहिक बाजार में भीड़ व वाहनों के चलते सड़क पर जाम लग गया। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गईं। आम लोगों के साथ ही स्कूल की छुट्टी के बाद घर वापस लौट रहे छात्र-छात्राओं को भी जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...