बाराबंकी, जनवरी 25 -- मसौली। गांवों, गरीबों और किसानों का समग्र कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इन्हें समृद्ध और सशक्त बनाना ही हमारा मूल लक्ष्य है यह योजना ग्रामीण भारत के लिए केवल एक रोजगार कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, सम्मान और स्थायी विकास की मजबूत आधारशिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने ग्राम पंचायत रहरामऊ में हुए विकास कार्यो की प्रशंसा की। उक्त बाते रविवार को ग्राम पंचायत बांसा स्थित रहरामऊ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा द्वारा आयोजित विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कही। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और जब गांव मजबूत होते हैं, तभी राष्ट्र सशक्त बनता है। इसी मूल भावना को साकार करने के उद्देश्य से के...