गाजीपुर, जनवरी 30 -- भांवरकोल। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने शेरपुर ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में नवनिर्मित आरआरसी सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप, निर्माणाधीन पंचायत भवन और छठ पूजा के लिए शेरपुर खुर्द में पोखरे का जायजा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया छठ पूजा के लिए यहां हजारों महिलाएं आती है लेकिन सरकारी कागजी बाधा की वजह से यह कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है। जिसपर एसडीम ने सरकारी बाधा को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ नायाब तहसीलदार श्रीभगवान पांडे, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता, एडीओ पंचायत एवं सचिव सूर्यभान राय, कानूनगो कंगल राम, लेखपाल प्रशांत सिंह, अखिलेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जया नंद राय, ओम प्रकाश राय मुन्ना,...