गोंडा, दिसम्बर 16 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम सुसुण्डा के कुर्मिन पुरवा में सोमवार की शाम घर से निकले चौबीस वर्षीय नकछेद वर्मा का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर नीम के पेड़ में फंदे के सहारे संदिग्ध हालात में लटकता मिला। परिजन जब खेत की ओर शौच करने गए तब ग्रामीणों से उन्हें जानकारी हुई। वहां देखा तो शव पेड़ लटक रहा था। शव नीचे उतारने के बाद परिजन उसे घर ले आए। युवक के पिता राम सुन्दर वर्मा की सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। परिजनों ने किसी पर आरोपों की तहरीर अभी पुलिस को नहीं दी है। रामसुंदर वर्मा ने बताया...