सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- सुलतानपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की कृषि मंडी समिति की ओर से संचालित बाजार से कई व्यापारी व किसान जुड़े हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के वैदहा, रामगंज, हरिहरपुर, रजवारेरामपुर, मुबारकपुर, खालिसपुर, गौराबीबीपुर, मालिकपुर, देहली, रामनगर ढविया समेत दस स्थानों पर बनी बाजार में केवल टीन शेड खड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में पर्याप्त सुविधा नही होने से किसानों को अपना उत्पाद अमहट मंडी में लेकर आना पड़ता है। मंडी सचिव का कहना है कि अमहट किसान मंडी व ग्रामीण क्षेत्र की मंडियों में विभिन्न कार्य कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...