कटिहार, सितम्बर 1 -- समेली, एक संवाददाता। पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर डुमर पेट्रोल पंप के समीप समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार युवक कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवासी कैलाश मुखिया का 25 वर्षीय पुत्र दीपक मुखिया और शिवकुमार ऋषि का 23 वर्षीय पुत्र बबलू ऋषि असमय काल कवलित हो गया। युवक का शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक युवक दीपक की पत्नी चंदा देवी मासुम एक पुत्र दो पुत्री और बबलू की 20 वर्षीया पत्नी सोनम देवी सहित एक छोटा बालक बिबान शव के साथ लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगता है। वहीं कई घरों में दिन का चूल्हा भी नहीं जला। रोती बिलखती पत्नी बरबस बोल रही थी कि भगवान की बिगाड़लै रहिए की सजा देलकै अब जिंदगी केना कटतै। युवक के शव को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दीपक के शव के पास विलाप करते पिता-माता दहाड़ मारकर रोते ...