बाराबंकी, सितम्बर 23 -- रामनगर। इमिलिहा से शाहपुर तक बनी पक्की रोड में शाहपुर गांव के अंदर 200 मीटर सड़क इस कदर उखड़ी है कि वह पूरी कच्ची दिख रही है। कीचड़ व जल भराव होने से राहगीर घूम कर आते जाते हैं। शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग अभी सड़क नहीं बना सका है। ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि बीते छ माह पहले गांव की सड़क की मरम्मत हो रही थी तो दो सौ मीटर सड़क छोड़ दी गई। विभागीय जेई ने बताया था कि यंहा जल भराव होता है। यह सीसी सड़क बनेगी मगर अभी तक सड़क बन नहीं सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...