सहारनपुर, सितम्बर 5 -- गांव कुरलकी में कच्चे मकान में सो रहे परिवार पर अचानक भरभराकर छत गिर जाने के कारण मलबे में दब गया। चीख पुकार की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे में दबे परिजनों को बाहर निकाला। हालांकि गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीडि़त परिवार ने सरकार से पक्का मकान बनवाए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरलकी निवासी मुकुट पत्नी संगीता, पुत्र विशेष, गगन और पुत्री स्वाति के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहा था। कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की छत देर रात अचानक भरभराकर गिर गई जिसके मलबे में पूरा परिवार दब गया। छत गिरने और चीख पुकार मचने से मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बमुश्किल मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला। गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हालांकि मलबे में दब जाने के कारण परिवार ...