गढ़वा, सितम्बर 19 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत सड़की गांव के ग्रामीणों ने विधायक को आवेदन देकर गांव की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने विधायक नरेश प्रसाद सिंह को आवेदन देकर सड़क और नालियों की मरम्मत और नया निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों बताया कि गांव में दुर्गापूजा, रामलीला और अन्य धार्मिक आयोजन पर श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो लोगों को पूजा पंडाल तक पहुंचने में काफी दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...