अलीगढ़, जनवरी 28 -- गांव की राजनीति या पुलिस-प्रशासन की चूक -रविवार की रात ही लगा दी गई थी बाबा साहेब की प्रतिमा -शुरूआत में ही पुलिस-प्रशासन मूर्ति हटाने का कदम उठा लेता तो बच सकता था बवाल -वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को गांव के प्रधान की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा फोटो- 0-टाइम लाइन 06:30 बजे मूर्ति हटवाने पहुंचा पुलिस प्रशासनिक अमला 07:00 बजे मूर्ति हटाने पर उग्र हुई भीड़, पथराव शुरू 07:30 बजे तक पथराव किया गया, वाहनों को फूंका 07:45 बजे तक आला अधिकारी व भारी संख्या पहुंचा पुलिसबल 08:15 बजे तक मौके पर शांति व्यवस्था की गई कायम अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर में जो घटनाक्रम हुआ, उसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह गांव की राजनीति से प्रेरित घटना है या फिर पुलिस-प्रशासन की चूक। चूक इसलिए क्योंकि रविवार रात को ही...