मधेपुरा, मई 19 -- कुमारखंड , निज संवाददाता।टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के शिवगंगा जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बीपीएम मनोज कुमार ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बीपीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपने सामाजिक विकास, आधारभूत संरचना, स्वरोजगार, और नीति निर्माण से संबंधित आकांक्षा व्यक्त करने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं सामाजिक कार्य के साथ स्वरोजगार के प्रति जागरूक हो रही है। अपनी समस्या और आकांक्षाओं को सरकारी योजनाओं में शामिल करने को लेकर अपनी राय दे रही है। इस दौरान विभिन्न जीविका समुह की दीदी अपनी आकांक्षा को प्रकट करती हुईं सरकार से उसे मूर्त रूप देने क...