देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर क्षेत्र में नशे की लत और ब्राउन शुगर की तस्करी अब एक गंभीर सामाजिक समस्या का रूप ले चुकी है। पहले यह समस्या केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित मानी जाती थी, लेकिन अब यह जहर धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों की ओर पैर पसार रहा है। जानकारी के अनुसार, मोहनपुर और आस-पास के गांवों में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का गोरखधंधा तेजी से फैल रहा है, जिससे गांव के युवा बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों की मानें तो शहरों में नशे के खिलाफ चल रहे कड़े अभियान के बाद अब तस्कर और नशेड़ी ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि गांवों में निगरानी की व्यवस्था कमजोर है, पुलिस गश्ती सीमित है और लोगों में जागरूकता की भारी कमी है। इसका फायदा उठाकर ब्राउन शुगर के कारोबारी गांवों में...