किशनगंज, अक्टूबर 13 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत के वार्ड संख्या 3 एवं 8 स्थित अमीरपुर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है। आजादी के 75 वर्षों के बाद भी यहां न तो पक्की सड़क बनी है, न ही कोई आरसीसी पुल। बरसात आते ही यहां की स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब दलदली रास्तों और कमर भर पानी से होकर ग्रामीणों को आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए कोई स्थायी पुल नहीं है, जिससे खासकर बरसात के मौसम में आवाजाही एक दु:स्वप्न बन जाती है। बीमारों, गर्भवती महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कीचड़ और जलभराव के कारण जीवन जोखिम में पड़ जाता है। ग्रामीण मो. जमालुद्दीन, मो. जहीर उद्दीन, अमालुद्दीन, मो. कलीम उद्दीन, मो. अजीमुद्दीन, हैरानी खातून,...