नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता अभियान के साथ इधर- उधर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रभारी और ओएसडी गुंजा सिंह ने सैनी गांव का औचक निरीक्षण किया। ओएसडी ने गांव के लोगों से नियमित सफाई पर प्रतिक्रिया लिया। गंदगी दिखने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को और ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होंने गांवों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। ओएसडी का कहना है कि औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...