हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। छठे राज्य वित्त आयोग ने शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय हल्द्वानी में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा कि गांव और शहरों को मिलने वाले पैसों का सही हिसाब-किताब कैसे रखा जाए और विकास के लिए किस विजन से काम किया जाए। आईआईटी रुड़की से आए प्रो.एसपी सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने गांव के कामकाज और वित्त से जुड़ी बातों पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने जमीनी स्तर की जानकारी लेने के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ लोगों से भी बात की। हल्द्वानी के खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत ललित सिंह ग्वाल ने गांवों में चल रहे विकास कार्यों, वहां मौजूद चीज़ों और वित्त से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बताया। बैठक में पंचायतों को मिलने वाली सरकारी मदद को और बेहतर कैसे कर सकते हैं, इस पर गंभीरता से मंथन किया गया। ब...